Best Beautiful Hindi Love Shayaris and Dosti Shayari
Best Hindi Love Shayari Sad Shayari and Dosti Shayari. We are bringing lots of best beautiful Hindi love Shayari and Dosti Shayari from our Shayari ki dayri. This includes Romantic Shayari, Love Shayari in Hindi for girlfriend, dil love shayari, sad shayari with images and shayari for best friend.
Love shayari in hindi for girlfriend
Girlfriend ऐसी हो जो बोले बस तुम मेरे हो जाओ,
कसम से रोज सुबह चाय बनाके पिलाया करूंगी!
मैं उसके दिल की धड़कन… वो मेरी आँख का पानी है.
उसके लबों पे हंसी.. मेरे प्यार की निशानी है।
लम्हों का ये इश्क़ नहीं, सदियों की ये मोहब्बत है ,
कैसे करें शिक़ायत तुझे, हर साँस को तेरी चाहत है… 💕
Romantic Shayari
मुहब्बत की इन्तिहां न पूछिये।, इस प्यार की वजह न पूछिये…
हर सांस मे समाये रहते हो, कहां बसे हो तुम जगह न पूछिये…कितना अधूरा सा लगता हैं, जब चाँद हो, और तारे ना हो,
उसी तरह जब ज़िंदगी हो और, उस में तुम ना हो..!
फूल खिलते हैं बहारों का समा होता है, ऐसे मौसम में ही तो प्यार जवां होता है,
दिल की बातों को होठों से नहीं कहते, ये फ़साना तो निगाहों से बयाँ होता है।
तुम मेरी बेबसी देखो,
मुझे तुमसे मोहब्बत के सिवा कुछ नहीं आता…
तेरी यादों की खुशबू से हम महकते रहते हैं,
जब जब तुझको सोचते हैं हम बहकते रहते हैं…
मेरा हमसफ़र उससे भी अच्छा है!
उम्मीद भी न हो, फिर भी इंतज़ार उसी का हो…
कोई तुम्हारी नफ़रत से भी मोहब्बत करे तो कहना हमे..!
जिंदगी में न सही! मगर मेरी जिंदगी बने रहना…
Sad Shayari
लोग रोने के लिये कंधा नही देते मरने तक इंतजार करते है
मुजे ऊंचाइयों पर देखकर हैरान है बहुत लोग, पर किसी ने मेरे पैरो के छाले नहीं देखे…
आज दिल में दिनभर ख्याल कुछ और था, मैं कहीं और था तो दिल कहीं और था…
अब बस खत्म भी करो ऐ बाज़ी -इ-इश्क़ की मुक़ददर के हारे हुए कभी जीता नहीं करते !
शुक्र करो कि हम दर्द सहते हैं, लिखते नहीं । वरना कागजों पर लफ़्ज़ों के जनाज़े उठते..
जिन्हें प्यार नहीं रुलाता उन्हें प्यार की निशानियाँ रुला देती हैं…
कोई तो बरसात ऐसी हो जो तेरे संग बरसे , तन्हा तो मेरी आँखें हर रोज़ बरसती है…
हम ना पा सके तुझे मुदतो के चाहने के बाद , ओर किसी ने अपना बना लिया तुझे चंद रसमे निभाने के बाद…
उलझा है पाँव यार का लंबे बाल में लो आप अपने जाल में शिकारी आ गया…
उनको अपना बनाने की कोशिश, कर गई मुझे अपनो से दुर…
गुज़र गया दिन अपनी तमाम रौनके लेकर …. ज़िन्दगी ने वफ़ा कि तो कल फिर सिलसिले होंगे ….
पी लिया करते हैं जीने की तमन्ना में कभी, डगमगाना भी ज़रूरी है संभलने के लिए…
सच बोलता हूँ तो टूट जाते हैं रिश्ते, झूठ कहता हूँ तो खुद टूट जाता हूँ…
मौहब्बत की मिसाल में,बस इतना ही कहूँगा । बेमिसाल सज़ा है,किसी बेगुनाह के लिए…
ना कर मुझसे बेईम्तिहा मोहब्बत तू गर दो घुट शराब के बाद बेवफ़ाई करनी है…
बहुत अंदर तक तबाही मचा देता है.. वो अश्क जो आँख से बह नहीं पाता…
जीते जी एक ख्वाब नजर में रह गया, प्यार किया जिससे वो हमसे बेखबर रह गया…
अपने के दामन छोड़ गया हु, देखो कफ़न में ओढ़ गया हु…