Happy Holi Wishes Quotes Whatsapp Messages In Hindi-2020
Happy Holi Wishes Quotes Whatsapp Messages In Hindi-2020
रंगो की वर्षा , गुलाल की फुहारसूरज की किरणे , खुशियों की बौछारचन्दन की खुशबु , अपनों का प्यारमुबारक हो आपको होली का त्यौहार।
राधा का रंग और कान्हा की पिचकारीप्यार के रंग से रंग दो दुनिया सारीयह रंग ना जाने कोई जात ना कोई बोलीमुबारक हो आपको रंगों भारी होली
पिचकारी की धार,गुलाल की बौछार,अपनों का प्यार,यही है यारो त्यौहार,आप को होली की हार्दिक शुभकामनायें
मथुरा की खुशबूगोकल का हारवृन्दावन की सुगंधबरसाने का प्यारमुबारक हो आपको होली का त्यौहार
वसंत ऋतु की बहार,चली पिचकारी उड़ा है गुलाल,रंग बरसे नीले हरे लाल,मुबारक हो आपको होली का त्यौहार.
होली वो जो स्वाधीनता की आन बन जाऐ,
होली वो जो गणतंत्र की शान बन जाऐ,
भरो पिचकारी में पानी ऐसा तीन रंगो का..
जो कपडे पर पडें तो हिन्दुस्तान बन जाऐ..
आज मुबारक, कल मुबारक,
होली का हर पल मुबारक,
रंग बिरंगी होली में,
होली का हर रंग मुबारक.
अपनों से अपनों को मिलाती है होली
खुशियों के रंग लाती है होली
बरसों से बिछड़ें हैं जो उन सबको मिलाती है होली
मेरी तरफ से आप सबको हैप्पी होली
निकलो गलियों में बना कर टोली,भिगा दो आज हर एक की झोली,कोई मुस्कुरा दे तो उसे गले लगा लो,वरना निकल लो, लगा के रंग कह के हैप्पी होली।
रंग के त्यौहार में
सभी रंगों की हो भरमार
ढेर सारी खुशियों से भरा हो आपका संसार
यही दुआ है हमारी भगवान से हर बार।
जो पूरी सर्दी नहीं नहाये हो रही उनको नहलाने की तैयारी बाहर नहीं तुम आये तो घर में आकर मारेंगे पिचकारी
होली आयी है, आयी है, होली आयी है गुलाल की बौछार, पिचकारी की धार अपनों का प्यार, यही है यारों होली का त्यौहार.
कदम कदम पर खुशियां रहें
गम से कभी ना हो सामना
जिंदगी में हर पल खुशियां नसीब हों
मेरी तरफ से होली की शुभकामना
राधा का रंग और कान्हा की पिचकारी ,प्यार के रंग से रंग दो दुनिया सारी ,ये रंग न जाने कोई जात न कोई बोलीमुबारक हो आपको रंग भरी होली !!
प्यार के रंगों से भरो पिचकारी स्नेह के रंगों से रंग दो दुनिया सारी ये रंग न जाने न कोई जात न बोली सबको हो मुबारक ये हैप्पी होली
मथुरा की खुशबू, गोकुल का हार
वृन्दावन की सुगंध, बरसाने की फुहार
राधा की उम्मीद, कान्हा का प्यार
मुबारक हो आपको होली का त्योहार
स्नेह के रंगों से भरो पिचकारी, प्यार के रंगों से रंग दो दुनिया सारी ये रंग न जाने कोई जात न बोली, सबको हो मुबारक ये हैप्पी होली!
होली का गुलाल हो रंगो की बहार हो गुंजिया की मिठास हो सबके दिलों में प्यार हो ऐसा होली का त्यौहार हो होली मुबारक हो
खा के गुजिया,
पी के भंग,
लगा के थोडा थोडा सा रंग,
बजा के ढोलक और मृदंग,
खेलें होली हम तेरे संग.
होली मुबारक!
पिचकारी की धार, गुलाल की बौछार,अपनों का प्यार,यही है यारों होली का त्यौहार. हैप्पी होली!!!!
तुम अपने रंग में रंग लो तो होली है।
देखी मैंने बहुत दिनों तक
दुनिया की रंगीनी,
किंतु रही कोरी की कोरी
मेरी चादर झीनी,
तन के तार छूए बहुतों ने
मन का तार न भीगा,
तुम अपने रंग में रंग लो तो होली है।
(हरिवंशराय बच्चन)
ज़माना है कि गुजरा जा रहा है
ये दरिया है कि बहता जा रहा हैबहार आई कि दिन होली के आए
गुलों में रंग खेला जा रहा है
(जलील मानिकपूरी)
खुशियाँ कभी न हो कम, बिखरे होली के ऐसे रंग. सदा खुश रहें आप अपनों के संग. आपको होली की बहुत बहुत शुभकामनायें!
दिलों को मिलाने का मौसम है
दूरियां मिटाने का मौसम है
होली का त्यौहार ही ऐसा है
रंगों में डूब जाने का मौसम है
चढ़ेंगे जब प्यारे रंग,एक मेरी दोस्ती का रंग भी चढाना. लगने लगेंगे तुम्हे सुहाने सारे रंग,और मेरी दोस्ती का रंग चमकेगा हरदम तुम्हारे संग. बोलो सररारारा….विश यू अ वैरी मस्तिफुल एंड कलरफुल हैप्पी होली
गुलाल का रंग, गुब्बारों की मार,
सूरज की किरणे,खुशियों की बहार,
चाँद की चांदनी, अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको रंगों का त्यौहार.
मिठाइयों का हो ओवर फ्लो
मस्ती हो कभी ना लो
रंग और गुलाल का सुरूर छाया रहे
पॉकेट में भरी माया रहे
गुड लक की हो बौछार
आया होली का त्योहार
होली के खूबसूरत रंगों की तरह, आपको और आपके पुरे परिवार को, हमारी तरफ से बहुत-बहुत, रंगों भरी, उमंगो भरी शुभकामनाये
होली की मौज मस्ती में छिपी है मिठास रंग और गुलाल में छिपा है ढेर सारा प्यार हैप्पी होली
प्यार के रंगों से भरो पिचकारी, स्नेह के रंगों से रंग दो दुनिया सारीये रंग न जाने न कोई जात न बोली, सबको हो मुबारक ये हैप्पी होली!
मिठाइयों का हो ओवर फ्लो मस्ती हो कभी ना लो रंग और गुलाल का सुरूर छाया रहे पॉकेट में भरी माया रहेगुड लक की हो
बौछारआया होली का त्योहार
आनंद, प्यार, खुशी, सेहत और धन की बौछार के साथ आपकी होली रंगारंग हो!
रंगों से भी रंगीन जिंदगी है हमारी
रंगीली रहे यह बंदगी हमारी
कभी न बिगड़े या प्यार की रंगोली
ऐ मेरे यार “हैप्पी होली”
अपुन विशिंग यू अ वंडरफुल,
सुपर-डुपर,
ज़बरदस्त,
एक्स्ट्रा-बढिया,
एल्स्ट्रा-स्पेशल,
एकदम मस्त एंड धिनचक,
बोले तो एकदम झकास
“हैप्पी होली”.
रास रचाये गोकुल में कन्हैया
होली में बन जाए रंग रसिया
सजाए रंगों का साज हर एक द्वारे
आज भी गोपियां रंग लिए कान्हा की राह निहारें
होली की मंगल शुभकामनाएं
लाल – ताकत
हरा – समृद्धि
नारंगी – जोश
गुलाबी – प्यार
नीला – वफादारी
सुनहरा – अमीरी
आपको एक रंगीन और जोशीली होली मुबारक!